Home Health ज़िंदा है बच्चों के शक्तिमान,वीडियो के जरिए दी खुद के ठीक होने...

ज़िंदा है बच्चों के शक्तिमान,वीडियो के जरिए दी खुद के ठीक होने की जानकारी – मुकेश खन्ना

ज़िंदा है बच्चों के शक्तिमान,वीडियो के जरिए दी खुद के ठीक होने की जानकारी - मुकेश खन्ना
Share post on Social

मुकेश खन्ना से ना सही पर भीष्म और शक्तिमान से आप इन्हे जरूर जानते होंगे. सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले मुकेश खन्ना ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि वह शक्तिमान और भीष्म के नाम से जाने जाते है| चलिए आपको मुकेश खन्ना कि ज़िन्दगी के अच्छे -बुरे सभी किस्सों के बारे में बताते है.और आपके चहिते की पढ़ाई से लेकर शक्तिमान बनने तक की यात्रा को आपके साथ साझा करते है|

मुकेश खन्ना ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘रूही’ से की जो की 1981 में आयी थी| इसके बाद जब मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म पितामह का रोल मिला उसके बाद मानों इनका करियर ही बदल गया क्योकिं अब लोग इन्हे भीष्म पितामह के नाम से ही जानते थे.सबसे बड़ी खूबी इनमे ये थी की ये अपना रोल काफी शानदार तरीके से निभाते है,जिससे लोगो में ये भीष्म के नाम से जानते है|

अब इस रोल के बाद अभिनेता मुकेश कुछ नया करना चाहते थे.इसलिए अलग एक अपना टीवी सीरियल लेकर आए जिसका नाम था ‘शक्तिमान’ जिसका बच्चा – बच्चा फैन रहा है.और 90s के दशक में बहुत ही लोकप्रिय रहा, इसलिए बच्चे मुकेश खन्ना को शक्तिमान के नाम से ही जानते थे|

धर्म से मुकेश खन्ना हिन्दू है और जाती से वह खत्री है और अगर हम राजनीती की बात करें तो मुकेश खन्ना भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है|

मुकेश खन्ना

चलिए अब बात करते है मुकेश खन्ना की जीवन यात्रा की,19 जुलाई 1958 को मुंबई महाराष्ट्र में जन्मे मुकेश खन्ना का बचपन भी मुंबई में बिता | 12वी तक की पढ़ाई उन्होंने यही से की फिर अपनी कॉलेज से ग्रेजुएट किया. और उसके बाद फिर पुणे जाकर अपनी एक्टिंग स्किल्स को अच्छा किया और फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया,और पुणे ने अपना एक्टिंग कोर्स पूरा कर लिया|

मुकेश खन्ना के घर-परिवार की बात करें तो मुकेश अभी अविवाहित है,उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है,हालांकि इस बारे में वह काफी सुर्ख़ियों में भी रहते है| इसलिए मुकेश खन्ना के कोई बच्चे भी नहीं है,और ना मुकेश का कोई अफेयर चला है| क्योकि मुकेश बिलकुल सादे और सरल इंसान रहे है.

वैसे तो मुकेश मुंबई के ही है लेकिन उनके माता-पिता के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं है.परिवार में इनके अलावा इनके बड़े भाई भी थे जिनका नाम वेद खन्ना था,जसिकी मृत्यु 2018 में हो चुकी है,जो की एक एक्टर और प्रोडूसर थे |

1981 जब पुणे में मुकेश खन्ना को एक्टिंग सिखने के दौरान फिल्म से ऑफर आया जिसका नाम ‘रूही’ था,उस फिल्म में अपना काफी शानदार रोल निभाया और फिल्म जगत में कदम रखा बिना किसी से पहचान होते हुए| उसके बाद काफी साड़ी फिल्मों ने दस्तक दी जैसे की तहलका,सौगन्ध,यालगर,हिम्मत और सौदागर ये सभी काफी चरचिर फ़िल्में थी,इसके अलावा और भी काफी फिल्मों में मुकेश जी ने का किया और लोगो द्वारा पसंददिता होते गए|

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना की निधन की अफवाह आने से लोग काफी शॉक  हो गए कई यूजर्स तो उनके निधन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डालने लगे थे.हालांकि मुकेश खन्ना ने खुद साफ़ करदिअ है कि वह बिलकुल स्वस्थ है.उन्होंने खुद इस खबर को अफवाह बताया है.और तब फैंस को भरोसा हुआ कि वह बिलकुल ठीक है|

एक वीडियो साझा करते हुए मुकेश खन्ना ने बताया कि में आपके सामने हूँ बिलकुल स्वस्थ हूँ ,मई इस अफवाह का खंडन करता हूँ और निंदा करता करता हूँ.पता नहीं क्यों लोग सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उदा देते है.मेरे साथ आप सब कि दुआएं है इसलिए मुझे कुछ नहीं हो सकता.आप सब कि इतनी चिंता के लिया आपका बहुत धन्यवाद| और कृपया ऐसी अफवाहों पर जरा भी ध्‍यान न दें।

Image Source:- www.google.com


Share post on Social