आप सब जानते है कि एक बेटी पिता के थोड़े से सपोर्ट से इतिहास रच देती है| भारतीय समाज में कहीं ना कहीं बेटियों को बोझ माना जाता है,फिर भी सब कुछ सहन करके बेटियां या कहें की महिलाएं कई संघर्षों के साथ अपना करियर बना पाती है|
और आज हम आपको एक ऐसी ही कामयाब बेटी की कहानी बताने जा रहे है,प्रोफेशन से वह पायलट,फेमस यूटूबेर और 3 साल की एक बच्ची की माँ भी है| जी हां आप बिलकुल सही पहचाने हम पायलट रितु राठी तनेजा की बात कर रहें है,रितु राठी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है|
लेकिन उसके पीछे की जो मेहनत या जो स्ट्रगल रहा उसके बारे में आपको जानना बहुत ही जरूरी है,बेटी के लिए ये एक ऐसी उम्र होती है जब उसे घर वालो से तो नहीं , लेकिन रिश्तेदारों की ज्यादा सुननी पढ़ती है,और वो है शादी की उम्र जिसके लिए रितु को रिश्तेदारों के ताने सुनने पढ़ते थे| तब बेटी ने अपने पिता से अपनी शादी के लिए जमा किए हुए दहेज़ के पैसे मांगे| उन पैसों से रितु पढ़ाई करके पायलट बनकर पिता का नाम रोशन करना चाहती थी|

उनका ये भी कहना था की वह पढ़ना चाहती थी, इससे उनके माता-पिता को भी कोई एतराज नहीं था लेकिन उनके रिश्तेदार इस बात से काफी गुस्सा थे की बेटी को पढ़ाने से अच्छा है की उनकी शादी कर दी जाए,क्योकि उनका मानना था कि बेटी को पढ़ा लिखा कर क्या होगा|
लेकिन रितु के माता-पिता ने कभी रितु की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी,स्कूल भेजने के लिए कड़ी मेहनत की और वह हर चीज़ दी जो रितु चाहती थी या जो भी वह अपनी ज़िन्दगी में हासिल करना चाहती थी, स्कूल में एक बार उनके एक दोस्त ने उन्हें कहा की उन्हें पायलट बनना चाहिए, उस पे सोच विचार करके उन्होंने यहां से अपने करियर की शुरुआत कर दी|
रितु ने बचपन से ही पायलट बनने के सपने देखने शुरू कर दिए थे,और अमेरिका में पायलट की ट्रेनिंग के लिए फॉर्म भरा। उसमें एडमिशन भी हो गया लेकिन घर से इतनी दूर अमेरिका में पढ़ाई के लिए भेजने पर उनके माता-पिता थोड़ा डर रहे थे लेकिन रितु ने अपने पापा को समझाया की आपने जो मेरी शादी के लिए पैसे रखे हैं उसे आप मेरी पढ़ाई पर खर्ज कर दीजिए। साथ ही रितु ने अपने पापा से वादा किया .. कि आज मुझ पर विश्वास करिए एक दिन इसके लिए आपको गर्व महसूस होगा।
रितु के माता-पिता को अपनी बेटी पर काफी विश्वास था, उसी विश्वास की वजह से उन्होंने रितु को एरिका पढ़ाई के लिए भेजा |वहीं रिश्तेदारों का कहना था कि विदेश जाएगी और लड़कों के साथ बातें करेगी, इससे अच्छा है इसकी शादी करवा दो।
रितु ने कहा, ‘जिंदगी में अजीब सा मोड़ तब आया जब मैं डेढ़ साल की ट्रेनिंग से इंडिया वापस लौटी लेकिन मुझे कोई जॉब नहीं मिली। सिर्फ इतना ही नहीं मेरी मां की ब्रेन हेम्ब्रेज से मौत हो गई। उस वक्त मेरी फैमिली पूरी तरह से कर्ज में डूब गई थी।
रितु ने 7 घंटे लगातार पढ़ाई की और एक एयरलाइन्स से को-पायलट की जॉब के लिए ऑफर लेटर आया | 4 साल में कम से कम 60 उड़ानें भरीं ,तब रितु का प्रमोशन हो गया, फिर वह कप्तान बन गई, और फिर वह मौका आया जिसके लिए रितु बचपन से इंतज़ार कर रही थी|पहली बार जब रितु कैप्टन की सीट पर बैठी वह उनकी जिंदगी का सबसे सुनहरा पल था।
जॉब के ही दौरान रितु को उनके पति मिले वो भी कप्तान ही है ,एक दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली और आज इन दोनों की एक 3 साल की बेटी है| आपको बता दें कि रितु और उनके पति गौरव तनेजा पायलट और फेमस यूटूबेर है| सोशल मीडिया पर लोग काफी उनको और उनके व्लॉगस को पसंद करते है|
जानकारी के लिए बता दें कि रितु के पति यूट्यूब पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से बहुत फेमस है और ज्यादा तर लोग उन्हें इसी नाम से जानते है| और आज इंस्टाग्राम पर रितु के 1.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है और उनके पति के 2.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है,और यूट्यूब की बात करें तो 5.43 मिलियन सब्सक्राइबर है| आगे रितु कहती है की मेरे पिता जी आज हर किसी के सामने फक्र से कहते है की मेरी बेटी पायलट है|
और एक बात हमेशा याद रखें कि बेटी बोझ नहीं बल्कि जिम्मेदारियों का बोझ उठाने वाली है। जो कि यह रितु राठी ने यह बात बखूबी साबित की है|
Image Source:- www.google.com