Home Uncategorized Pawan Pal Kaur Gill : कनाड़ा की PR तक ठुकराई अपने fiancée...

Pawan Pal Kaur Gill : कनाड़ा की PR तक ठुकराई अपने fiancée के लिए और फिर हासिल किया वो जो हर किसी के बस की बात नहीं

Share post on Social

पवन पाल कौर गिल का जन्म 1979 में जिला लुधियाना ( पजांब )के एक छोटे से गांव घुराला में हुआ। वो बचपन से ही पढाई में बहुत मेधावी थी इसलिए उनका नवोदय की परीक्षा में चयन हो गया था । वहाँ पर भी उन्होंनेे अपनी प्रतिभा के बल से सभी अध्यापकों का मन मोह लिया । स्कूल की हर प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया । उनको स्टेज पर जाने का डर रहता था,
फिर उनके इस डर को दूर करने के लिए उनकी एक अंग्रेजी की अध्यापिका ने हर रोज अखबार पढ़ने में ड्यूटी लगा दी । फिर इस वजह से उनके स्टेज का डर भी जाता रहा । उन्होंने बारहवीं तक की परीक्षा नवोदय से कॉमर्स से की । उसके बाद उन्होंने B.Com किया ।

पवन पाल दिखने में बहुत सुन्दर थी इसलिए उनको माड़ंलिग के आफर भी आने लगे थे लेकिन पिता जी के कहने पर उन्होंने MBA कि़या जालधरं विश्वविधालय से,इसके बाद उन्होंने बैंक में नोैकरी की ,2004 में उनको कनाड़ा का आप्रवासन भी मिल गया था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मजूंर था, जिनको पसंद करती थी शादी के लिए उनको और उनके घरवालों को विदेश में रहना पसंद नहीं था, इसलिए उनको वापिस आना पड़ा । वहॉ से आने के बाद इन्होंने इंडियन एयरलाइंस ज्वाइन कर ली, 13 साल तक फ्लाइंग की । इनके दो बेटियां हैं, इसी बीच इनको अहसास हुआ कि विदेश के टूर की वजह से ये अपनी घर को अच्छे से सम्भाल नहीं पा रही इसलिए उन्होंने कम पैसो मैं ही ग्राउंड पर काम करना बेहतर समझा किस्मत ने एक बार फिर पलट खाई और इनका एयर इंडिया 2014-2015 में ISTD (इंडियन सोसाइटी प्रशिक्षन संस्थान) Delhi मे दाखिला लिया वहाँ से उन्होंने प्रशिक्षण और विकास मे डिप्लोमा किया।
उनके इस सफर मे कई परेशानिया का सामना हुआ जिनका सामना उन्होंने
बड़ी नम्रता के साथ किया। उन्होंने एयर इंडिया से तबादला ले लिया। और वही पर ग्राउंड वर्क ले लिया। अच्छी किस्मत से उनका चयन क्रू प्रशिक्षण मे हो गया और वर्तमान मे कार्यरत है।
AIR INDIA के साथ सुरक्षा और आपातकालीन प्रक्रिया प्रशिक्षक,
अभी केबिन सुरक्षा निरीक्षक के रूप में DGCA के साथ प्रतिनियुक्ति पर है।

योगा कांसेप्ट के साथ वो एक योगा कोच भी है जो 1lakh महिलाओं को योग जीवन कोचिंग के साथ एक खुशहाल जीवन जीने को प्रेरित करती है ,
क्योंकि उनका मानना ​​है कि खुश और संतुष्ट महिला ही सुखद भविष्य का निर्माण कर सकती है।
वो इतनी नरम दिल है कि हर किसी के मदद के लिए तैयार रहती हैं, इतना ऊंचा उठने के बाद भी घमंड बिल्कुल भी नहीं है।
हम उनकी तरक्की की कामना करते हैं कि वो हमेशा आगे बढ़ती रहे और दूसरो का मार्ग दर्शन करती रहें।

हर बात को बनाया,
अपने आपको निखारा
जहां तक हो सकता था उन्होंने,
खुद को भूल कर हर रिश्ते को संवारा


Share post on Social